लिखो


सिर्फ मंजिलें ही क्यों लिखो 
पड़ाव भी लिखो
लिखो कि यह इक आत्मविश्लेषण करने जैसा है. 

सिर्फ सुस्वादु भोजन मत लिखो
अपमान लिखो, अंतराल लिखो
हिचकियाँ लिखो

लिखो चढ़ाई के बारे में ही नहीं
लिखो सिर्फ पेड़ पर टंगे पत्तों पर नहीं 
सांस लेते मनुष्यों पर लिखो 
कार्बन छोड़ते चिमनियों पर लिखो

लिखो, कविता लिखो
लिखो जो मैं अपनी कविताओं में समेट नहीं पा रहा
लिखो, जो छूट गया, लिखो जिसपर कितनी बार लिखा जा चुका हो

बढ़ी हुई जनसँख्या चिंतनीय तो है
अब कोशिश हो कि हमारे पास इतने विचार भी हों
भैसों कि तरह हांके मत जाओ
और चरवाहे कि तरह किसी को हांकने मत दो

आलिंगन में कसमसाता स्नेह लिखो
विछोह में बौराता प्रलाप लिखो
प्रतीक्षा कि हलचल में अधैर्य का योग लिखो

जश्न लिखो, शोक भी लिखो
इमारत लिखो तो लिखो
मखमली पत्तों पर अनलिखा नाम भी लिखो

प्राप्ति लिखो, त्याग लिखो
बहाव से लेकर जलप्रपात तक लिखो
रेगिस्तान में तलवों से धुल उड़ाने से लेकर जलजमाव तक लिखो

अच्छा लिखो, बुरा लिखो 
कि 'बुरा लिखने से अच्छा लिखने' तक लिखो 
भोग लिखो, रोग लिखो, 
डू एंड डोंट्स लिखो
मौन, यातना, जेल, जन्म-मरण और पहाड़ के प़र लिखो 
वो लिखो जो हम नहीं जानते
वो लिखो जो जानते हैं मगर वैसे नहीं

लिखो
निरक्षर को साक्षर बनाने की दास्ताँ 
मजलूमों को हक़ दिलाने का सफ़र,
दो रोटी के बाद का अधिकार लिखो

लिखो 
समय को जागने के लिए
समय पर जागने ले लिए 
अपने होने के साक्ष्य के लिए
अपनी बेहतर नज़र के लिए 
फिर बेहतर होते दुनिया के लिए

लिखो 
यह अपने लिए लिख कर भी तुम्हारे लिए नहीं होगा.

15 टिप्पणियाँ:

richa said...

लिखो कि यह इक आत्मविश्लेषण करने जैसा है.

लिखो... लिखते रहो...

कुश said...

यूँ तो हर शब्द अपने आप में एक कहानी है.. पर ये चंद पंक्तिया खूंखार है..

बढ़ी हुई जनसँख्या चिंतनीय तो है
अब कोशिश हो कि हमारे पास इतने विचार भी हों
भैसों कि तरह हांके मत जाओ
और चरवाहे कि तरह किसी को हांकने मत दो

पारुल "पुखराज" said...

भैसों कि तरह हांके मत जाओ
और चरवाहे कि तरह किसी को हांकने मत दो

प्रिया said...

अब जब आप इतना फ़ोर्स कर रहे हैं तो कुछ लिख ही देते हैं .....जरा सोच लें क्या लिखे ?

रवि कुमार, रावतभाटा said...

एक बेहतरीन सरोकारी कविता...
एक-एक शब्द आह्वानी...

प्रवीण पाण्डेय said...

अन्त नहीं प्रिय पंथ लिखो।
आपको आपत्ति न हो तो इस विचार पर कविता लिखने का विचार है।

सञ्जय झा said...

:):):)

sadar.

vandana gupta said...

आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (31-3-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

http://charchamanch.blogspot.com/

रश्मि प्रभा... said...

सिर्फ सुस्वादु भोजन मत लिखो
अपमान लिखो, अंतराल लिखो
हिचकियाँ लिखो... tab jaker zindagi puri hoti hai

apni yah rachna rasprabha@gmail.com per mail karen parichay tasweer aor blog link ke saath

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

गहन भाव लिए अच्छी रचना

बाबुषा said...

aapka sandesh mujh tak na kewal spasht roop se pahuncha hai balki asar bhi kiya hai..Injection ki tarah ! Main zaroor likhoongi.
:)

neera said...

कविता लिखने का आमंत्रण देती है और कवि इस दुनिया को बेहतर बनाने का सपना परोस रहा है...

Parul kanani said...

sagar ji na likhne mein hi itna kuch likh gaye aap..aapki ek visheshta hai ki aap hamesha se leak se hatkar likhte hai..mujhe bahut bhayi!

mkmISHRA said...

Sundar!

अनुपमा पाठक said...

लिखो, कविता लिखो
लिखो जो मैं अपनी कविताओं में समेट नहीं पा रहा
लिखो, जो छूट गया, लिखो जिसपर कितनी बार लिखा जा चुका हो

बड़ी सुन्दर बात लिखी है...
विस्तृत फ़लक को अपने हिस्से की धरती से देखने की ललक की खातिर लिखना जरूरी है!
बेहद सुन्दर रचना!