लोलिता...


राह पर गिराए
तुम्हारी चूड़ी लिए बैठा हूँ
औ' यह चुभती है
इस तरह कि
जैसे आवारा की आँखों में
विकसित होता कमसिन वक्ष

घुंघराले मटमैले बालों से झाड़ो जो धूल
तो ज़र्रे-ज़र्रे पर बिखरा अभ्रक
ना नसीब हुई जिंदगी में ले जाते हैं...

जंग जारी है
चुनौती देती उदंडता
वैचारिक धरातल पर परिपक्व बुत के बीच,
जब स्थिर मन से निकल बचपना
गाँठ बांधती है अल्हड़ता से
इस निकटता में भी इक लडाई तारी है...

...जंग महज़ सही - गलत का नहीं होता

कुछ गैर जरुरी चीजें जिंदगी के साथ
जरुरी हो जाती है लोलिता

यह आदमी नाम का सरांध संबोधन
जो दूर नाले से बहता हुआ आ रहा है
इसे बचाने की जिम्मेदारी तुम्हारी रही है लोलिता

ओ लोलिता...!!!

मैं चाहूंगा कि...


मैं चाहूंगा कि

थकते-हांफते शहर में
बची रहे तुतलाई आवाज़
बची रहे सिंदूरी शाम,
रेत पर पैरों के निशान,
किसी पत्थर पर इत्मीनान से रखे कंधे

बुजुर्गों के माथे पर अनुभव से उगी सुस्ताई झुर्रियां

बची रहे आवाजाही,
बची रहे धोखेबाजी

हक़ की लड़ाई, बागी तेवर
घोड़ों की सरपट टाप
कानफोड़ू शोर के बीच
अंर्तनाद।

बची रहे मौलिकता
बचा रहे साक्ष्य
विषय-क्रम जो
कालांतर में पीढ़ियों के
पाठ्यक्रम में शामिल रहे

बची रहे
सैनिक की सेहत,
खिलाड़ी की अदम्य जिजीविषा,
रोटी की खुशबू,
पसीने की महक,
शराबी का प्यार,
कामी की वासना,
पापी का उपेक्षित कर्म,
कवि का कविता-कर्म
औ'
औरत के जज्बात का मर्म

मदमाती लौ,
बचे रहें भटकते कदम

मैं चाहूंगा कि...
बचा रहे हमारा प्रेम

इसके लिए तुम बचाना
मेरे अस्तित्व का अध्याय

जैसे मैंने बचाए हैं
अपमानित होने की दशा में
मुंह चुराती शर्मिंदगी

जैसे
अभाव में बच जाते हैं सपने
जैसे
मौके गंवाने के बाद
बच जाता है पछतावा

... बचाए रखना हमारा प्रेम

उम्र के किसी मोड़ तक
शायद; अगले मिलन तक
बची रहना तुम भी,
बचाए रखना आंखों के डोरे में तैरता रक्त प्रवाह

मैं चाहूंगा कि
कल जब इतिहास खंगाले
सभ्यता
तो;
छन कर बच जाए

...प्रेम...

रोज़ का किस्सा...


चलो किसी बोरी में भरकर
फैंक आते हैं... नैतिक विचारों का पुलिंदा
सारी तालीमें जो एक उम्र से दिमाग ने हासिल की है
मन कितनी सारी बातों से भरा है
वक़्त पर तो यह तालीम काम आते नहीं
एक वैचारिक प्रदूषण ही तो है

तुम मिलोगी तो बताऊंगा कि
जब भी ढलता है सूरज
उदय होने लगता है एकाकीपन
तब कुछ कसक पैर दर्द की शिकायत लेकर बैठ जाते हैं

दूर कहीं
नीली फ़िल्में,
किसी पुलिया के नीचे पी गयी आधी बोतल शराब,
किसी मजदूर से लेकर फूंकी गयी बीड़ी
औ' परायी स्त्रियों ने रोज़ रात की आत्महत्या से बचाया है...

कितनी अलहदा होती
ना जिंदगी 'एलियन'
तुम अंजुरी से शराब उलीचती
औ'
मैं वोहीं अपना वसीयत कर आता

समय जो बूढ़ा हो गया है
कहता है दिन रात
मैं बस अपना शरीर खींच रहा हूँ बेटा
कोई उसको बता सकेगा
यह लम्हा उससे पहले जाने की तैयारी में है ?

'उस' का ध्यान दिलाना


गाड़ियाँ
जब देर तलक सड़कें पार नहीं करने देती तो
उसे लगता
यह जनविरोधी हैं...

नफरत होती उन लड़कियों से उसको,
जो मौन स्वीकृति दे चुकी है कि
मर्दों का आगोश ही है उनका आखिरी ठौर...

फूटपाथ की चौड़ाई कमतर होती जाती तो
उसे लगता,
यह जड़ तो अब गया!
इस धुरी को मोड़ने की कवायद जारी है

सरकारें दुश्मन हो गयी हैं...
हमें ताश के खेल में 'दहला' बना कर
जोश से पटका गया है
हरकतें हो नहीं रहीं
इस चुप्पी के आड़ में
जाने अब कैसा षड़यंत्र रचा जा रहा है.

शल करने को
बसों में भरकर
ढोए जा रहे हैं आदमी
देर-सवेर सिद्धांत औ' व्यवहार का बारी-बारी कत्ल होना है...

हमारी आखिरी हदों को 'दूषा' जा रहा है
उनके इरादे मर्दाना फितरत से हो गए हैं...
विसंगतियां जानबूझ कर रखी गयी हैं हमारे बीच
रोग पैदा किया जा रहा है...

प्रजातंत्र
देखा नहीं हमने अभी
करना पड़े शायद कुछेक सदी इंतज़ार और...

जो कहते हैं कि देश में प्रजातंत्र है
उन्हें दिमाग दुरुस्त करने को जरुरत है.