आमीन


हम करें दो सौवीं बार प्रेम
पहले को ध्यान में रख कर

आग सुलगाएँ, चूल्हा जलाएं, रोटियां पकाएं,
बच्चों को भूखा सुलाएं, डराएं

रोशनदान में पनाह लिए 
कबूतर पर निशाना साधें
ढेले मारें, खून रिसायें, 
एक टांग पर मजबूर करें.

पेड़ लगाएं, पत्ते खिलाएं, लहलहायें,
आग लगाएं

गालों पर चलते आंसू को तमाचा मार
रास्ता भटकाएँ

सांस उगायें, दफ़न करें,
बंजर भूमि पर नयी नस्ल तैयार करें

नेमत का मखौल उडाएं,
बाहें फैलाएं, बिठाएं श्वास नली में
बारूदी हवाएं.

शिद्दत के अफसानों को दुत्कार लगाएं,
बिस्तरें उठायें, किराये लगाएं
गिरवी रखें अंतिम पहर
सिरहाने रखें अस्तमा की दवाएं

शोकगीत पढ़ें, वक्त रहते मरें
खाल उतारें, धूप लगाएं
फिर उनका व्यापार करें

विनाश हो मेरा !

26 टिप्पणियाँ:

मनोज कुमार said...

बहुत गहरा कटाक्ष!

प्रवीण पाण्डेय said...

यह आक्रोश क्यों भाई?

sonal said...

are baap re zabardast narazgi
kyaa ho gaya?

badhiyaa rachnaa

Parul kanani said...

samndar mein ye ufaan kaisa..too gud :)

Puja Upadhyay said...

समझ नहीं आता कि इसके लेखक होने पर तुम्हें बधाई दूं...या तुम्हें जानने के कारण इस दर्द को समझूँ. लेखक के तौर पर ये अनुपम कृति है...और एक इंसान के रूप में दर्द में डूब कर लिखी हुयी. तुम सच कहते हो सागर कि तुम मर के लिखते हो...

Avinash Chandra said...

गालों पर चलते आंसू को तमाचा मार
रास्ता भटकाएँ

कितने तमाचों के निशान वापस हरे कर गए सागर बाबू...आक्रोश है अगर, तो इस आक्रोश के सागर के नाम...आमीन!

डॉ .अनुराग said...

वाकई विनाश हो तुम्हारा ......अबे कवि !!!!!!

Satya Vyas said...

kya baat hai . amen bhi nahi kah sakta.
satya

डिम्पल मल्होत्रा said...

यकीनन कविता बहुत खूबसूरत है,कविता में इक मिश्रित सा लय ताल है.
खासकर ये-
रोशनदान में पनाह लिए
कबूतर पर निशाना साधें.
और ये-
गालों पर चलते आंसू को तमाचा मार
रास्ता भटकाएँ पंकतिया विशेष रूप से अच्छी लगी
अब इक बिन मांगे सुझाव-
आखरी लाइन को कविता का title बना दे
और आखरी लाइन..आमीन..:)

सागर said...

@ डिम्पल जी,

शुक्रिया, पर सुझाव निरस्त की जाती है क्योंकि सभी आमीन पर ही अटक रहे हैं.

अपूर्व said...

कवि..विकास हो तेरा!!
कविता निःसंदेह प्रभावी है..पूरी कविता से गुजरते हुए कई बिंब नुकीले काँटों की तरह नजर के पाँवों मे गड़ जाते हैं..दर्द को एक नाम मिलता है तो ज़ख्म और रिसते है..कविता के आत्महंता मूलभाव जहाँ एक साहित्य क्षुधित जिह्वा को तृप्त करते से लगते हैं..तो वहीं आशंकित भी करते हैं..रोशनदान मे पनाह लिये कबूतर पर निशाना साधता कवि परोक्ष रूप से खुद से बदला लेने की कोशिश करता दिखता है...कवि इतना गहरे घुस कर रचता है कि कहीं-कहीं पर पाँव उखड़ते से लगते हैं..और अंत से कुछ पहले कविता कुछ भटकती सी लगती है..मगर अंत मे आपने फिर उसे साध लिया है..हो सकता है यह मेरी अपनी नजर का कुसूर हो..
बधाई!!

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

रोज़ ऑफिस जायें, आयें
खाना पकायें, सो जायें
फिर ऑफिस जायें..

लिखें प्रेम कवितायें,
और ऑफिस की सारी प्रेम गॉसिपों
में प्रेम का मखौल बनायें

जियें ज़िन्दगी, ये न जानते हुये
कि जीते क्यूँ हैं..
और मर जायें एक दिन
कई सारे सवाल लिये...

साल में एक दिन झन्डे खरीडें
एफ़-एम पर फ़रमाइश रखें देशभक्ति की..
बाकी दिनों, लगाते रहें चूना
बोतें रहें बारूद..

हम सबका विनाश हो... (तुम अकेले ही नहीं हे कवि)

प्रिया said...

पूरा नहीं लेकिन थोडा-थोडा अपूर्व से सहमत हूँ, अगर कवि भी पूरी शिद्दत से दुनिया के चलन और मांग में रम गया.....तो संवेदनशीलता लिखावट में ज़रूर नज़र आ सकती है लेकिन व्यक्तित्व में नहीं.... मेरे हिसाब से ये दोगलापन हुआ.....राइटिंग और पेर्सोनालिटी ट्रांसपरेंट ना सही ट्रांस्लुसेंट तो हो .....चलते- चलते इतना कहना चाहेंगे हम ---

"हम है आज के युवा
हमहें वक़्त बदलना आता है,
भ्रष्टाचार, आतंकवाद और कुर्सीवाद से निपटना आता है
देश को अपनी जागीर समझाने वालो,
संभाल जाओ,
वरना हमको व्यवस्था तंत्र बदलना आता है "

Anonymous said...

bahut hi khoob likha hai...
very nice....

Meri Nayi Kavita aapke Comments ka intzar Kar Rahi hai.....

A Silent Silence : Ye Kya Takdir Hai...

Banned Area News : Danny Boyle's '127 Hours' to close London Film Festival

mukti said...

हाय सागर, तुम इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो?
@ पंकज, तुम इतना अच्छा कैसे लिख गए?

रवि कुमार, रावतभाटा said...

वाकई विनाश को हम सबका....
क्या ख़ूब लिख गये हैं...

पुरानी ब्लॉग थीम ज़्यादा जंचती थी...ऐसा लगा...

अनूप शुक्ल said...

बड़ा बमपटाख आक्रोश है।

आक्रोश बहुत है। गनीमत है कि इस तरह के आक्रोश कविताओं में ही रहते हैं। असल जिन्दगी में खराब से खराब हालत में विनाश से बचने की ही कोशिश रहती है।

कविता अच्छी है। लेकिन यार इत्ता विनाश करोगे आजादी के आसपास!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

..विनाश हो मेरा !

...कविता में आग है....कविता में है तो जीवन भी राख नहीं हुआ है अभी. शेष हैं संभावनाएँ..दिखती है रोशनी की किरण.
...आक्रोश से उपजी इस बेहतरीन कविता के लिए बधाई.

Parul kanani said...

shukriya :)

sandhyagupta said...

कविता अन्दर तक झकझोर गयी.अद्भुत.

Anonymous said...

kyaa baat hai!!..adbhut..

Anonymous said...

naisargik roop se kavi ho aap...aisaa khayaal hai mera..matlab..kisi definite uddeshya se nahi likhi gayi ye kavita ..bas upji hai naisargik roop se..adbhut!

गौतम राजऋषि said...

कविता पढ़नी शुरू की तो, बीच में कई पलों तक ठिठका रहा "गालों पर चलते आंसू को तमाचा मार
रास्ता भटकाएँ" कवि के इस वक्तव्य पर। उफ़्फ़्फ़्फ़....तुमपे खूब जला-भुना कि ये मिस्रा मेरा क्यों नहीं है।

आक्रोश जैसा आक्रोश कोई...और प्रेम के बहाने भड़ास जैसी भड़ास कोई। कारवां गुजरने के बाद गुबार देखते रहने का नया जुमला "आमीन" के बहाने।

लगे रहो कवि...यूं ही हतप्रभ और भौंचक्का करते रहो हम पाठकों को!

पश्यंती शुक्ला. said...

कुछ बात है कि शब्द असर करते है आपकें

स्वप्निल तिवारी said...

"गालों पर चलते आंसू को तमाचा मार
रास्ता भटकाएँ"

mere hisse men jitni dunia hai... le jao...dost..

vandana.db said...

ब्लॉग पर किताबों की तरह underline करने
की सुविधा नहीं होती...ये गलत बात है....सर
गालों पर चलते आंसू को तमाचा मार
रास्ता भटकाएँ...